manish yadav's profile

Prometheus Recycling Launching Ewaste Plant in MP

प्रोमेथियस सेटअप 30 मिलियन केजी ई वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट लॉन्च करने जा रहा है @Prometheus Recycling 
प्रोमेथियस रीसाइक्लिंग, एक लीडिंग वातावरण सॉल्यूशन कंपनी है, यह अब भोपाल में अपना पहला ई वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट लॉन्च करने जा रही है। यह इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट मैनेजमेंट की ओर लिया गया एक बेहतरीन कदम है। शुरुआत में इनका लक्ष्य 30,000 मैट्रिक टन ई वेस्ट को एक साल में रिसाइकल करना है। ऐसा करके यह मध्य प्रदेश की लीडिंग रीसाइक्लिंग कंपनी बन जायेगी जो सस्टेनेबल डेवलपमेंट के प्रति काम कर रही है। भोपाल में लगने वाले नए प्लांट में ग्वालियर प्लांट वाली क्षमता तो होगी ही साथ ही 45 मिलियन किलोग्राम को रिसाइकल करने की क्षमता भी होगी। ई वेस्ट में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जोकि प्रयोग में नहीं लिए जाते और जिन्हें फेंक दिया जाता है, शामिल है। यह वातावरण के लिए काफी बड़ा खतरा है। हालांकि प्रोमेथियस के प्लांट ने इनके कारण वातावरण को होने वाले नुकसान को कम करने की पहल की है। इसकी वजह से कुछ कीमती स्रोतों का दुबारा से प्रयोग किया जा सकेगा। इस नए प्लांट में नई मशीनरी का प्रयोग किया जायेगा और वातावरण से जुड़े सख्त कदम भी उठाए जायेंगे।
इस प्लांट के उद्घाटन ने इंडस्ट्री के बड़े बड़े लीडर्स जैसे यशराज भारद्वाज, जोकि पैटोनिक इन्फोटेक के फाउंडर हैं, में एक अलग ही उत्साह भर दिया है। श्री भारद्वाज जोकि प्रमेथियस के फाउंडर हैं, का मानना है की यह पहल हमें एक सस्टेनेबल भविष्य की ओर ले जा रही है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट मैनेजमेंट को इतनी प्राथमिकता दी जा रही है। 30,000 मैट्रिक टन की रीसाइक्लिंग कैपेसिटी के साथ यह कंपनी वातावरण को होने वाले कई नुकसानों को काफी हद तक कम कर सकती है। इससे हमारी अर्थव्यवस्था को भी लाभ पहुंचेगा।
वेबसाइट https://www.petonic.in/
वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए और प्राकृतिक संसाधनों को बचा कर रखने के लिए ई वेस्ट मैनेजमेंट काफी जरूरी है। कंपनी ने काफी सारे शेयर होल्डर, कस्टमर्स, बिजनेस, सरकारी उद्योगों के साथ हाथ मिलाया है ताकि ई वेस्ट को डिस्पोज करने हेतु जागरूकता फैलाई जा सके और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदार बनाया जा सके। इस नए प्लांट के लॉन्च के साथ कंपनी ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। प्रोमेथियस अपनी रीसाइक्लिंग कैपेसिटी को लगातार बढ़ाते रहने के प्रयास में जुटी हुई है और साथ ही इनोवेशन के मामले में भी नए कदम उठा रही है। इससे पृथ्वी और प्रकृति को काफी लाभ पहुंचेगा।
प्रोमेथियस रीसाइक्लिंग एक जानी मानी एनवायरनमेंटल सॉल्यूशन कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट की समस्याओं के समाधान में जुटी हुई है। इसके सस्टेनेबल प्रयासों और रीसाइक्लिंग की तकनीकों के माध्यम से यह ई वेस्ट के कारण होने वाले वातावरण के नुकसान को कम करने की कोशिश करती है। इससे सर्कुलर इकोनॉमी के सिद्धांत भी प्रमोट होते हैं। इन प्रयासों के माध्यम से कंपनी भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक सुरक्षित और ग्रीन वातावरण बचा कर रखने का प्रयास कर रही है।
#PetonicGlobal #BusinessConsulting #RiskandCompliance #TechnologyConsulting #LegalConsulting #FinancialServices #ITConsulting #HealthcareConsulting #RiskAdvisory #ManagementandStrategyConsulting #SupplyChain #AuditFirm #RealEstateAdvisory #MarketingConsulting #BusinessAdvisory #DigitalConsulting #CyberSecurity #GovernanceRiskandControlsAdvisory #InsuranceConsulting #AssetManagement #hindinews #hindiarticle
Prometheus Recycling Launching Ewaste Plant in MP
Published:

Prometheus Recycling Launching Ewaste Plant in MP

Published: